नाला सफाई कार्यक्रम का सांसद ने किया शुभारम्भ उत्तरप्रदेश By Charanjeet Singh On May 27, 2022 🔊 ख़बर सुनें बाराबंकी। विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत बडराई नाला की सफाई का कार्यक्रम का शुभारम्भ जिले के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत व अध्यक्ष जिला पंचायत राजरानी रावत के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस नाले की लम्बाई लगभग 15 किलोमीटर है जो किन्तूर से निकल ईटाहुआ पूरब तक है इस नाले के साफ हो जाने से लगभग दो दर्जन गाँवों को जलभराव से राहत मिलेगी तथा किसान अपनी भूमि में अच्छी फसल उगा सकेगें। कार्यक्रम स्थल पर लोगों को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस नाले की खुदाई के लिए क्षेत्रीय जनता लगातार मांग कर रही थी निवर्तमान विधायक शरद कुमार अवस्थी ने भी इस नाले की खुदाई के लिए प्रयास किये है। क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए इस नाले को खुदाई हेतु स्वी.त कराया गया है । इसी तरह लोकसभा क्षेत्र की रारी ड्रेन जिसकी लम्बाई 25 किलोमीटर है उसको भी खुदाई हेतु स्वी.त कराया गया है। इसके साथ साथ जिले की शंखनी ड्रेन, रीवां सीवाँ ड्रेन, कटका बिछ्लका ड्रेन, कंधईपुर ड्रेन, राजापुर ड्रेन आदि ड्रेनों को स्वी.त कराया गया है जिन पर जल्द ही कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। इस अवसर पर संतोष पांडेय मंडल अध्यक्ष भाजपा सिरौलीगौसपुर, आशुतोष अवस्थी जिलाध्यक्ष कि.मो., राजेश वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी सिरौलीगौसपुर, अधिशाषी अभियंता शशिकांत सिंह, रामभजन रावत सहित सैकड़ों की संख्या में जनमानस उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें America made China realize its strength Ambassador Garcetti… Jun 28, 2023 Bihar News:’पप्पू’ प्रेमिका को गर्भवती कर पीछा… Oct 12, 2023 Like224 Dislike28 5327700cookie-checkनाला सफाई कार्यक्रम का सांसद ने किया शुभारम्भ yes
Comments are closed.