उड़ान से पहले Jet airways को लगा झटका व्यापार By Charanjeet Singh On May 27, 2022 🔊 ख़बर सुनें तीन साल बाद उड़ान को तैयार प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन Jet airways को नया झटका लगा है। दरअसल, Jet airways ने कहा कि मार्च 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान उसका शुद्ध घाटा 233.63 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 107.01 करोड़ रुपये था।समीक्षाधीन अवधि में Jet airways की कुल आय 11.63 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 17.73 करोड़ रुपये थी।Jet airways के शेयर की बात करें तो इसके भाव में 4.98 फीसदी की गिरावट रही। लगातार दूसरे दिन शेयर में इतना बड़ा नुकसान रहा। वहीं, शेयर की कीमत 118.30 रुपये रही। जेट एयरवेज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संगठन ने एयरलाइन के लिए जालान-कालरॉक गठजोड़ की समाधान प्रक्रिया के खिलाफ उसने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधीकरण में अपील दायर की है। यह भी पढ़ें इंटरसेक्स बच्चों पर लिंग-चयनात्मक सर्जरी:हाईकोर्ट ने मसौदा… Sep 14, 2023 छोटे शहरों में बंद हो सकते हैं इस कंपनी के मल्टीप्लेक्स,… May 16, 2023 Like224 Dislike28 5330100cookie-checkउड़ान से पहले Jet airways को लगा झटकाyes
Comments are closed.