आपसी रजिंश में पिता और पुत्र पर कुत्ते से करवाया हमला हरियाणा By Charanjeet Singh On May 27, 2022 🔊 ख़बर सुनें भिवानी में डेढ़ साल बेटे के साथ सामन लेने के महाराणा प्रताप कालोनी एडवोकेट सौरभ सिंह पर रंजिश के चलते एक व्यक्ति अपने पीटबुल नस्ल के कुत्ते से हमला कर दिया। कुत्ते ने सौरभ को बाए पैर पर काट लिया। आस पास खड़े दुकानदारों ने उस कुत्ते से छुड़वाया और वहां से हटाया। साथ ही आरोप ने धमकी दी। घटना 22 मई एमसी कालोनी पार्क के पास की हैं। अब पुलिस ने सौरभ की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।पुलिस के अनुसार सौरभ अपने एक साल सात माह के बेटे रुद्र को लेकर सामान दिलवाने दुकान पर गया था। वहां पर हर्ष परमार नाम का व्यक्ति पहले ही अपने पीटबुल कुत्ते के साथ खड़ा था। आरोप है कि हर्ष ने अपने कुत्ते की रस्सी ढीली कर दी जिस पर उसने बच्चे पर हमला किया। लेकिन सौरभ ने उसे पकड़ कर साइड में कर लिया। सौरभ ने हर्ष को कुत्ते से हमला करने पर टोका तो हर्ष ने फिर उस पर ही कुत्ता छोड़ दिया। पीटबुल नस्ल के कुत्ते ने सौरभ के बाए पैर पर काट लिया। उसी दौरान आस पास से गुजर रहे लोगों ने सौरभ को उस कुत्ते से बचाया और उसको साइड में किया। लोगों ने सौरभ को उठाया और इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया। यह भी पढ़ें Rajasthan:योजना भवन में Doit का घूसखोर ज्वाइंट डायरेक्टर… May 22, 2023 अच्छी खबर:कटरा रूट पर गर्मी में सुहावना होगा ट्रेन का सफर,… May 31, 2023 Like224 Dislike28 5339100cookie-checkआपसी रजिंश में पिता और पुत्र पर कुत्ते से करवाया हमलाyes
Comments are closed.