राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज फाइनल करेगी उम्मीदवारों के नाम देश By Charanjeet Singh On May 28, 2022 🔊 ख़बर सुनें कांग्रेस राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम शनिवार को फाइनल कर सकती है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता अपने लिए लाबिंग कर रहे हैं। कांग्रेस को राज्यसभा की आठ सीटें जीतने की उम्मीद है। इनमें से ज्यादातर सीटें राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हैं। उम्मीदवारों पर मंथन के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पार्टी नेताओं से संपर्क कर रहे हैं। बता दें कि राहुल अभी लंदन में हैं।पार्टी के दिग्गज नेता पी चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, विवेक तन्खा, अजय माकन, राजीव शुक्ला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी के नाम पर चर्चा की जा रही है। इसके अलावा कांग्रेस स्थानीय नेताओं और अल्पसंख्यक चेहरों को खड़ा करने पर विचार कर रही है। यह भी पढ़ें थकान और सुस्ती का इलाज हैं ये 3 फूड्स | foods for tiredness… Oct 4, 2023 shardul thakur 3rd overseas player consecutive 50 plus score… Jun 9, 2023 Like224 Dislike28 5350800cookie-checkराज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज फाइनल करेगी उम्मीदवारों के नामyes
Comments are closed.