डीजीसीए ने इंडिगो पर लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना, विकलांग बच्चे को प्लेन में चढ़ने से रोका था व्यापार By Charanjeet Singh On May 28, 2022 🔊 ख़बर सुनें यह घटना 7 मई को रांची एयरपोर्ट पर हुई थी. बच्चा उस समय अपने परिजन के साथ था. इस घटना पर कार्रवाई करते हुए डीजीसीए ने इंडिगो पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है. नई दिल्ली. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने रांची एयरपोर्ट पर एक विकलांग बच्चे को 7 मई को प्लेन में चढ़ने से रोकने को लेकर इंडिगो पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है. डीजीसीए ने कहा है कि उसके द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि एयरलाइन स्टाफ ने बच्चे के साथ बेहद खराब बर्ताव किया जिसकी वजह से यह मामला इतना बढ़ गया. यह भी पढ़ें Delhi News:पड़ोस में रहने वाले युवक ने बच्ची से किया… Jul 19, 2023 Janmashtami 2023 This Janmashtami chant these auspicious… Sep 4, 2023 डीजीसीए ने कहा है कि ऐसी घटना भविष्य में न हो यह सुनिश्चित करने के लिए वह अपने दिशा-निर्देशों में बदलाव करेगा. Like224 Dislike28 5351400cookie-checkडीजीसीए ने इंडिगो पर लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना, विकलांग बच्चे को प्लेन में चढ़ने से रोका थाyes
Comments are closed.