गाजियाबाद में भ्रूण लिंग जांच कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश मुख्य समाचार By Charanjeet Singh On May 28, 2022 🔊 ख़बर सुनें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को लिंग जांच करने वाले गिरोह को गाजियाबाद जिले के महरौली गांव में जाकर पकड़ा। मौके से टीम ने पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन और नकदी बरामद की। चार आरोपियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि यूपी में लिंग जांच की जाती है। इसे लेकर डिप्टी सीएमओ डॉ. अनिल जीत और पीएनडीटी नोडल ऑफिसर डॉ. विकास सैनी की टीम गठित की गई। इस टीम में डॉ. देवेंद्र, डॉ. विजय, डॉ. जोगेंद्र, डॉ. विशाल भी शामिल रहे। यह भी पढ़ें Jabalpur News:बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय… May 5, 2023 गुरु पूर्णिमा के दिन बन रहे हैं 4 शुभ योग, अगर आपका नहीं है… Jul 9, 2022 टीम ने जांच की तो पाया कि करीब एक माह गिरोह के कई सदस्य हैं और इन्होंने रोहतक और हरियाणा के कई जिलों से लेकर यूपी तक जाल बिछा रखा है। सटीक सूचना पर टीम ने एक दलाल से संपर्क किया। उसने भ्रूण जांच के 35 हजार रुपए मांगे। इस पर एक गर्भवती महिला को तैयार किया। दलाल रमेश महिला को लेकर गाजियाबाद जिले के महरौली गांव में बिना रजिस्टर्ड डॉक्टर के पास पहुंच गया। इस पर टीम ने पूरे गिरोह को पकड़ लिया। Like224 Dislike28 5361400cookie-checkगाजियाबाद में भ्रूण लिंग जांच कराने वाले गिरोह का पर्दाफाशyes
Comments are closed.