पीएम मोदी ने राजकोट में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया उद्घाटन देश By Charanjeet Singh On May 28, 2022 🔊 ख़बर सुनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट के अटकोट में नवनिर्मित मातुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल उद्घाटन किया। ये अस्पताल 40 करोड़ की लागत से बना है। राजकोट जिले की जसदान तालुका में अटकोट गांव में पटेल सेवा समाज की ओर से बनाए गए मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल के प्रबंधक न्यासी डॉ भरत बोघारा ने बताया कि 200 बिस्तरों वाला केडी परवाडिया मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल राजकोट-भावनगर राजमार्ग पर स्थित है और यह 40 करोड़ रुपये की लागत से बना है। बोघारा ने कहा कि अस्पताल से राजकोट, बोटाद, अमरेली और आसपास के अन्य जिलों के ग्रामीण इलाकों के लोगों को फायदा होगा। हम उन लोगों का मुफ्त इलाज करेंगे जिनके पास आयुष्मान भारत और सरकार द्वारा जारी किए गए अन्य कार्ड हैं। हमारा शुल्क शहरों में वसूले जा रहे शुल्क का सिर्फ 30 फीसद होगा। यह भी पढ़ें Himachal Tourism:बाइक पर सुराल भटोरी पहुंचे 70 विदेशी… Oct 19, 2023 विराट कोहली ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई Jul 25, 2022 Like224 Dislike28 5363800cookie-checkपीएम मोदी ने राजकोट में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया उद्घाटनyes
Comments are closed.