Khatron Ke Khiladi 12 के लिए रवाना हुए कंटेस्टेंट मनोरंजन By Charanjeet Singh On May 28, 2022 🔊 ख़बर सुनें एडवेंचर पर आधारित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का सीजन 12 दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने जा रहा है। आगामी सीजन के कंटेस्टेंट्स इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। शो की शूटिंग के लिए रुबीना दिलैक, जन्नत जुबैर और बिग बॉस 15 के फर्स्ट रनरअप रह चुके प्रतीक सहजपाल ने मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी। इन्हें दखने के लिए फैंस की काफी भीड़ जमा हो गई, जिसे सेलेब्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केपटाउन में होगी। सेलेब्स शो की शूटिंग के लिए पहुंच रहे हैं। जिसमें शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर रुबीना दिलैक, प्रतीक सहजपाल, जन्नत जुबैर, शिवांगी जोशी स्पॉट हुए। इस दौरान रुबीना को एयरपोर्ट पर छोड़ने उनके पति अभिनव शुक्ला आए थे। वैसे पिछले सीजन में अभिनव भी इस शो का हिस्सा थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शिवांगी जोशी एयरपोर्ट पर नजर आ रही है। एयरपोर्ट के अन्दर जाने से पहले एक्ट्रेस ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया। यह भी पढ़ें Ayan Mukerji ने ‘ब्रह्मास्त्र’ पार्ट 2 की रिलीज… Sep 10, 2023 Shimla News:10,545 मेधावियों को टैबलेट वितरण शुरू,… Nov 24, 2023 जन्नत जुबैर भी अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट पहुंचीं। इस दौरान अपने माता-पिता को गले लगाकर जन्नत भावुक होती दिखीं। चूंकि शो की शूटिंग लंबी चलती है, जन्नत को अब परिवार से कुछ महीनों के लिए दूर रहना होगा, इसी वजह से जन्नत काफी इमोशनल हो गईं। एयरपोर्ट पर जन्नत के भाई अयान रहमानी भी मौजूद थे। जन्नत और अयान मिलकर खूब सारे रील बनाते हैं और सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर भी हैं। Like224 Dislike28 5364700cookie-checkKhatron Ke Khiladi 12 के लिए रवाना हुए कंटेस्टेंटyes
Comments are closed.