बिलासपुर में जन्मदिन मनाने गए दो किशोर डूबे छत्तीसगढ़ By Charanjeet Singh On May 29, 2022 🔊 ख़बर सुनें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शनिवार को चेचई बांध में नहाने के दौरान में 17 वर्षीय दो लड़के डूब गए। बिलासपुर से पांच दोस्त जन्मदिन बनाने के लिए बांध गए थे। इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। रतनपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार शाम करीब 4 बजे कलमीतार गांव के पास छहिया स्टॉप डैम में हुई। उन्होंने कहा कि यहां दयालबंद क्षेत्र के पांच युवक जन्मदिन मनाने के लिए स्टॉप डैम पर गए थे। अंकित पणिकर (17) और आकाश कश्यप (17) डूब गए, जबकि प्रेम कुशवाहा को बचा लिया गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अभी घटना की जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें Bihar :तमिलनाडु मामले में यूट्यूबर को राहत नहीं, सुप्रीम… May 9, 2023 Sana Khan Murder Case:तीन दिन सर्चिंग के बावजूद नहीं मिला… Aug 14, 2023 Like224 Dislike28 5383600cookie-checkबिलासपुर में जन्मदिन मनाने गए दो किशोर डूबेyes
Comments are closed.