कलयुगी पापा की शर्मनाक करतूतः शराब के नशे में नाबालिक बेटी के साथ की छेड़छाड़, मां के साथ थाने पहुंचकर पिता के खिलाफ दर्ज कराया मामला मध्यप्रदेश By Charanjeet Singh On May 29, 2022 🔊 ख़बर सुनें आगर-मालवा। जिले से बाप-बेटी के रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कलयुगी पिता ने शराब के नशे में अपनी नाबालिग बेटी के साथ ही छेड़छाड़ की। घटना से आहत नाबालिग बेटी मां के साथ थाने पहुंकर पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया। कोतवाली पुलिस ने शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ छेड़छाड़ सहित पॉक्सो एक्ट के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर बड़ौद पुलिस को सौंप दिया है। दुनियां में ऐसे कई मामले देखने और सुनने को मिल रहे हैं, जिसमें रिश्ते तार-तार होते दिखाई दे रहा है। ऐसा ही एक मामला रविवार को बड़ौद थाने का सामने आया है। यहां शराबी सगे पिता ने अपनी नाबालिक बेटी के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत कर डाली। कोतवाली थाना आगर पर पुत्री ने अपनी मां के साथ पहुंचकर आरोपी पिता के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। यह भी पढ़ें Capricorn Horoscope Today 11 november 2023 aaj ka makar… Nov 11, 2023 Reliance Jewels Robbery Case:डकैतों को वाहन मुहैया कराने… Nov 27, 2023 कोतवाली थाना आगर से मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात 8 बजे बजे घटित हुई, जब शराबी पिता ने अपने घर पर शराब के नशे में चूर अपनी नाबालिग बेटी के साथ पहले तो छेड़छाड़ की। इसके बाद अश्लील हरकत करने लगा। उस समय घर पर कोई नहीं था। जब बेटी ने चिल्लाई तो उसकी मां और बड़े पापा के लड़के वहां पहुंचे। इसके बाज आरोपी पिता को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर देर रात डायल-100 मौके पर पहुंची और फिर आरोपी को थाने ले गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पिता के खिलाफ छेड़छाड़ सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया कर आगे की कार्रवाई कर रही है। Like224 Dislike28 5396700cookie-checkकलयुगी पापा की शर्मनाक करतूतः शराब के नशे में नाबालिक बेटी के साथ की छेड़छाड़, मां के साथ थाने पहुंचकर पिता के खिलाफ दर्ज कराया मामलाyes
Comments are closed.