संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद प्रमुख मिशेल बाचेलेट का चीन दौरा समाप्त विदेश By Charanjeet Singh On May 29, 2022 🔊 ख़बर सुनें संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख मिशेल बाचेलेट की 6 दिवसीय चीन यात्रा शनिवार को पूरी हो गई। उन्होंने कहा कि मैंने बीजिंग से अनुरोध किया है कि वह अपनी आंतकवाद विरोधी नीतियों की समीक्षा करे। मानवाधिकार प्रमुख ने एक बयान में आतंकवाद व उग्रवाद से निपटने के लिए कानूनों और नीतियों के बारे में कुछ मानवाधिकार तंत्रों को लेकर भी चिंता साझा की। मिशेल बाचेलेट ने कहा कि यह दौरा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून के तहत दायित्वों को पूरा करने में चीन का समर्थन करने और संवाद का मार्ग प्रशस्त करने का भी मौका था। उन्होंने कहा कि मैंने चीन के शिनजियांग क्षेत्र में उइगर और अन्य मुस्लिम समुदायों पर लागू किए गए आतंकवाग और कट्टरपंथ विरोधी कदमों के असर के बारे में चीनी अधिकारियों के सामने चिंता व्यक्त की है। यह भी पढ़ें malmas 2023 starts from 18th july all auspicious work will… Jul 16, 2023 अस्सी घाट पर जुटेंगे दो लाख श्रद्धालु; 6 पंपों से बहाई जा… Oct 26, 2022 मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र की उच्चायुक्त के तौर पर 17 साल में चीन का पहली बार दौरा करने वालीं मिशेल बाचेलेट ने कहा कि मैंने नजरबंदी शिविरों की प्रणाली पर गौर करने के लिए स्वतंत्र न्यायिक निरीक्षण की कमी का उल्लेख किया है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने इस दौरान हांगकांग में कथित राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत अधिवक्ताओं, कार्यकर्ताओं और पत्रकारों की गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त की। Like224 Dislike28 5398200cookie-checkसंयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद प्रमुख मिशेल बाचेलेट का चीन दौरा समाप्तyes
Comments are closed.