गुजरात टाइटंस ने डेब्यू सीजन में रचा इतिहास खेल By Charanjeet Singh On May 30, 2022 🔊 ख़बर सुनें कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुआई में गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के अपने पहले ही सीजन में इतिहास रचते हुए खिताब जीत लिया। गुजरात ने रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से शिकस्त देकर IPL ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इसके साथ ही हार्दिक पांडया आईपीएएल इतिहास के तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल खिताब जीता है। उनसे पहले शेन वॉर्न और रोहित शर्मा यह कमाल कर चुके हैं। गुजरात के खिताब जीतते ही पांच साल बाद आईपीएल को नया चैंपियन मिल गया है।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 130 रन का स्कोर बनाया, जिसे गुजरात ने 11 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक ने 34 और शुभमन गिल ने नाबाद 45 रन बनाए। राजस्थान का इस हार के साथ 14 साल के अंतराल के बाद खिताब जीतने का सपना टूट गया। यह भी पढ़ें और कितना गिरेंगे जस्टिन ट्रूडो? जिसने भारत के दुश्मनों को… Oct 12, 2023 रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट कराने वाले मरीजों का अनुभव::यदि … Nov 14, 2022 Like224 Dislike28 5407800cookie-checkगुजरात टाइटंस ने डेब्यू सीजन में रचा इतिहासyes
Comments are closed.