अमित शाह और कई फिल्मी सितारे स्टेडियम में थे मौजूद खेल By Charanjeet Singh On May 30, 2022 🔊 ख़बर सुनें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित गुजरात और राजस्थान के बीच आइपीएल के फाइनल मैच का आनंद उठाने के लिए कई बड़ी हस्तियां स्टेडियम में मौजूद थे। गृहमंत्री अमित शाह भी यह मुकाबला देखने स्टेडियम में पहुंचे थे। वहीं, कई फिल्मी कलाकार भी मैच का आनंद उठाते मैदान में नजर आए। सुपरस्टार अक्षय कुमार भी मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे।अभिनेता आमिर खान इस मुकाबले में कमेंट्री करते नजर आए। बता दें कि इस मैच को देखने के लिए लगभग एक लाख से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में पहुंचे। बालीवुड और क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियां भी फाइनल मैच देखने पहुंचीं और सभी की सुरक्षा के लिए छह हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।गौरतलब है कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए राज्य रिजर्व पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और अन्य एजेंसिंयों की भी मदद ली गई। बताते चलें कि फाइनल मैच की पहली पारी के दूसरे स्ट्रैटजिक टाइम आउट में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर दिखाया रिलीज हुआ। फाइनल मुकाबले के ठीक पहले शानदार क्लोजिंग सेरेमनी में बालीवुड कलाकार रणवीर सिंह और एआर रहमान नें समां बांधा। यह भी पढ़ें Ujjain News:17 लाख का इनाम खुलने का झांसा देकर लिंक पर कराया… Apr 29, 2023 Haryana News:कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं! बाबरिया का चंडीगढ़… Sep 9, 2023 Like224 Dislike28 5409900cookie-checkअमित शाह और कई फिल्मी सितारे स्टेडियम में थे मौजूदyes
Comments are closed.