भारत और मलेशिया के बीच बराबरी पर समाप्त हुआ मैच खेल By Charanjeet Singh On May 30, 2022 🔊 ख़बर सुनें गत चैंपियन भारत ने एशिया कप 2022 के सुपर 4 के अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को मलेशिया को 3-3 से ड्रॉ पर रोक दिया। मुकाबला ड्रॉ होने के बाद भारत के पास फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं। भारत के लिए मैच में विष्णुकांत सिंह, एसवी सुनील, नीलम संजीव जेस ने एक-एक गोल दागे। वहीं मलेशिया के लिए राजी रहीम ने तीनों गोल दागे।भारतीय टीम मैच में 0-2 से पीछे रहने के बाद जोरदार वापसी की और मैच को ड्रॉ पर रोक दिया। भारत ने इससे पहले सुपर 4 के अपने पहले मुकाबले में जापान को 2-1 से हराया था। सुपर 4 में भारत को अब मंगलवार को कोरिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलना है। अन्य मैच में कोरिया ने जापान को 3-1 से हरा दिया। कोरिया ने अपने पहले मैच में मलेशिया से 2-2 से ड्रॉ खेला था।मैच का पहला और दूसरा क्वार्टर मलेशिया के पक्ष में रहा। पहले क्वार्टर में 12वें मिनट में और दूसरे क्वार्टर में 21वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर को रहीम ने गोल में बदलकर टी को 2-0 की बढ़त दिलाई। तब तक भारतीय टीम के खिलाड़ी दबाव में थे और वह गोल के मौकों को भुनाने में सफल नहीं रहे। यह भी पढ़ें Horoscope Rashifal 11 Octobe 2023: With the blessings of… Oct 10, 2023 कुछ ऐसा होता है एकादशी के दिन जन्मे लोगों का स्वभाव,जानें… Nov 19, 2022 हॉफ टाइम के बाद भारतीय कोच सरदार सिंह ने पवन राजभर को मैदान पर उतारा। इसके बाद मैच का रुख बदलते हुए मलेशिया के अवसर समाप्त करना शुरू कर दिए। तीसरे क्वार्टर में भारत ने वापसी करते हुए 32वें मिनट में विष्णुकांत ने एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया।चौथे क्वार्टर में 1-2 से पीछे चल रहे भारत ने आक्रामक खेल दिखाया। मैच के 53वें मिनट में एसवी सुनील ने गोल करके मुकाबले को 2-2 पर ला दिया। इसके दो मिनट बाद ही संजीप जेस ने पेनाल्टी कॉर्नर का लाभ उठाते हुए भारत की लीड को 3-2 कर दिया। गोल होते ही मलेशिया ने मुकाबले में वापसी की और मैच के 56वें मिनट में ही रहीम ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया, जिससे मैच 3-3 पर बराबर हो गया। Like224 Dislike28 5413300cookie-checkभारत और मलेशिया के बीच बराबरी पर समाप्त हुआ मैचyes
Comments are closed.