गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की खाद्य निरीक्षक की मौत, आत्महत्या की आशंका छत्तीसगढ़ By Charanjeet Singh On May 30, 2022 🔊 ख़बर सुनें बिलासपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पदस्थ महिला खाद्य निरीक्षक की उनके मकान में लाश मिली है। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पदस्थ खाद्य निरीक्षक चित्रा गौतम जमुना अपार्टमेंट में अकेली रहती थीं। सोमवार की दोपहर उनकी लाश कमरे में मिली है। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। घटना के प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। यह भी पढ़ें नाव डूबने से एक शिक्षक की मौत 4 लापता Oct 18, 2022 Delhi:एलजी ने सिविल डिफेंस वालंटियर्स को हटाया तो सुप्रीम… Oct 28, 2023 घटना की सूचना उनके स्वजन को दी गई है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके अलावा उनके मोबाइल को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इससे आत्महत्या के कारणों की जानकारी मिली सकती है। Like224 Dislike28 5421300cookie-checkगौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की खाद्य निरीक्षक की मौत, आत्महत्या की आशंकाyes
Comments are closed.