तेलंगाना और बिहार के नए राज्यसभा सदस्यों ने ली शपथ देश By Charanjeet Singh On May 30, 2022 🔊 ख़बर सुनें तेलंगाना और बिहार से दो नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य रविचंद्र वद्दीराजू और अनिल प्रसाद हेगड़े ने सोमवार को शपथ ली। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने राज्यसभा के दोनों सदस्यों को अपने कक्ष में शपथ दिलाई। रविचंद्र वद्दीराजू तेलंगाना से और अनिल प्रसाद हेगड़े बिहार से उपचुनाव में राज्यसभा के सदस्य चुने गए।बंदा प्रकाश के इस्तीफे और महेंद्र प्रसाद के निधन के कारण उच्च सदन में हुई आकस्मिक रिक्तियों को भरने के लिए उन्हें राज्यसभा के लिए चुना गया है। तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता वद्दीराजू ने तेलुगु में शपथ ली, जबकि जनता दल-यूनाइटेड के नेता हेगड़े ने हिंदी में शपथ ली। इस अवसर पर राज्य सभा के महासचिव प्रमोद चंद्र मोदी और राज्य सभा सचिवालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। यह भी पढ़ें Jailer actor G Marimuthu passes away due to heart attack… Sep 8, 2023 Himachal:सीएम सुक्खू बोले- हिमाचल में हर साल सामने आ रहे… May 11, 2023 राज्यसभा में हर राज्य का अपना एक कोटा होता है। जिसमें से एक-तिहाई सीटों पर हर दो साल में चुनाव होते हैं। पूरे देश में सबसे अधिक 31 राज्यसभा सीटें उत्तर प्रदेश के कोटे में है। वहीं महाराष्ट्र में 19, तमिलनाडु में 18, आंध्र प्रदेश में 18, बिहार में 16, पश्चिम बंगाल में 16, कर्नाटक में 12, मध्य प्रदेश में 11, गुजरात में 11, राजस्थान में 10, ओडिशा में 10, उत्तराखंड में 3 राज्यसभा सीटें हैं। Like224 Dislike28 5422200cookie-checkतेलंगाना और बिहार के नए राज्यसभा सदस्यों ने ली शपथyes
Comments are closed.