कांग्रेस के अजय माकन ने भरा नामांकन हरियाणा By Charanjeet Singh On May 31, 2022 🔊 ख़बर सुनें हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन ने पर्चा भरा। इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे। अजय माकन के नामांकन के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस की पूरी तैयारी है। पार्टी में कोई भितरघात नहीं है। तीसरे उम्मीदवार को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं है। यह भी पढ़ें Narnaul News:दौंगड़ा अहीर को मिला स्वास्थ्य केंद्र का तोहफा,… May 12, 2023 Sirmour News:हाटी समुदाय के तीन युवाओं को पहली बार एसटी… Nov 29, 2023 भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार 12 बजे पर्चा भरेंगे। निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय के भी पर्चा भरने की सूचना है। कार्तिकेय के मैदान में आने से मुकाबला रोचक होगा। कार्तिकेय ने जजपा से समर्थन मांगा है। ऐसे में मतदान के दौरान बड़ा उलटफेर होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। कार्तिकेय के प्रस्तावकों में जजपा व निर्दलीय विधायक शामिल हैं। Like224 Dislike28 5426500cookie-checkकांग्रेस के अजय माकन ने भरा नामांकनyes
Comments are closed.