जीडीपी के आंकड़े आज होंगे जारी व्यापार By Charanjeet Singh On May 31, 2022 🔊 ख़बर सुनें देश की अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने के संकेतों के बीच सबकी नजरें पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों पर है। सरकार की ओर से मंगलवार को जीडीपी के आंकड़े जारी किए जाएंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि चौथी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 4.5 फीसदी से नीचे रह सकती है जो तीसरी तिमाही से कम है।भारतीय स्टेट बैंक के अर्थशास्त्रियों ने एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि देश की जीडीपी दर चौथी तिमाही में 2.7 फीसदी रह सकती है। यह अन्य सभी अनुमानों में सबसे कम है। वहीं रेटिंग एजेंसी इक्रा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि चौथी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 3.5 फीसदी रह सकती है।इक्रा ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमोडिटी की कीमतों में तेजी और पिछले साल का उच्च आधार दर है। कमोडिटी के दाम बढ़ने से कंपनियों ने विस्तार की रफ्तार घटाई है, जिसका असर वृद्धि दर पर पड़ सकता है। हालांकि, इसमें यह भी कहा गया है कि कृषि और उद्योग जीडीपी वृद्धि दर में एक फीसदी का सकल मू्ल्य जोड़ेंगे, जो एक बेहतर संकेत है। यह भी पढ़ें हिमाचल:राज्यपाल बोले- विश्वविद्यालयों में दाखिले से पहले… Nov 22, 2023 Sara Ali Khan upset with international data roaming charges… Jun 5, 2023 Like224 Dislike28 5427400cookie-checkजीडीपी के आंकड़े आज होंगे जारीyes
Comments are closed.