पंजाब पॉवर में असिस्टेंट लाइनमैन की भर्ती अधिसूचना आज होगी जारी लाइफ स्टाइल By Charanjeet Singh On May 31, 2022 🔊 ख़बर सुनें विद्युत विभाग में लाइनमैन की सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। पंजाब सरकार की विद्युत उत्पादन एवं वितरण कंपनी पंजाब स्टेट पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा असिस्टेंट लाइनमैन के 1690 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना आज, 31 मई 2022 को जारी की जाएगी। पंजाब असिस्टेंट लाइनमैन भर्ती 2022 अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार पीएसपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट, pspcl.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।पीएसपीसीएल ने 1690 असिस्टेंट लाइनमैन भर्ती के लिए नोटिस 22 अप्रैल 2022 को जारी करते हुए विस्तृत अधिसूचना 30 अप्रैल को जारी करने की घोषणा की थी। हालांकि, इसके बाद निगम ने 29 अप्रैल को ही एक अन्य नोटिस जारी करते हुए अधिसूचना जारी किए जाने की तारीख बढ़ाकर 31 मई 2022 तक दी थी। यह भी पढ़ें Indore News:रूप चौदस पर निखरा इंदौर का सौंदर्य, हर बाजार हुआ… Nov 11, 2023 Make these 5 sweet Dishes For Ganesh Chaturthi 2023 Sep 19, 2023 Like224 Dislike28 5428000cookie-checkपंजाब पॉवर में असिस्टेंट लाइनमैन की भर्ती अधिसूचना आज होगी जारीyes
Comments are closed.