कांग्रेस की दो दिवसीय कार्यशाला में पुनिया, भूपेश बघेल व मरकाम होंगे शामिल छत्तीसगढ़ By Charanjeet Singh On May 31, 2022 🔊 ख़बर सुनें रायपुर । कांग्रेस के चिंतन शिविर के निर्णयों को प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एक जून से कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे।कार्यशाला में शामिल होने के लिए प्रभारी पुनिया सोमवार की शाम को रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि उदयपुर के चिंतन शिविर में जो निर्णय लिए गए थे, जो बातें हुई थीं, उन्हें प्रदेश स्तर, जिला स्तर और उसके नीचे तक पहुंचाने का लक्ष्य है।पुनिया ने बताया कि कार्यशाला में कृषि, राजनीति, संगठन और सामाजिक न्याय के बारे में चर्चा होगी। राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार को लेकर पुनिया ने कहा कि जो लोग कांग्रेस पार्टी से चुनकर जाएंगे, वे छत्तीसगढ़ की ही बात करेंगे। यहां के बहुत सारे लोगों को अपेक्षाएं तो थीं, बहुत सारे लोगों को उम्मीद थी, लेकिन यह परंपरा रही है कि उम्मीदवार कांग्रेस अध्यक्ष ही तय करती हैं। यह भी पढ़ें Sharad Purnima 2023: हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा… Oct 28, 2023 ऐसी लड़कियां होती हैं भाग्यशाली, शादी के बाद चमका देती हैं… Jul 17, 2022 Like224 Dislike28 5428900cookie-checkकांग्रेस की दो दिवसीय कार्यशाला में पुनिया, भूपेश बघेल व मरकाम होंगे शामिलyes
Comments are closed.