भारत-बांग्लादेश के बीच आज से शुरू हुई मिताली एक्सप्रेस व्यापार By Charanjeet Singh On Jun 1, 2022 🔊 ख़बर सुनें भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बांग्लादेश के रेल मंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए न्यू जलपाईगुड़ी और ढाका के बीच चलने वाली मिताली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध हमारी साझा विरासत, हमारे साझा वर्तमान और हमारे साझा भविष्य पर आधारित हैं। आज हम दोनों देशों में जो विकास हो रहा है, वह सभी स्तरों पर दोनों देशों के बीच मधुर मित्रता से बहुत तेज गति से हो रहा है। यह भी पढ़ें Burhanpur:मक्का-तुअर की फसल के बीच छिपा कर उगा रहे थे गांजा,… Oct 12, 2023 Poster War In Mp:बुरहानपुर में लगे शिवराज के पोस्टर, Phonepe… Jun 27, 2023 रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मिताली एक्सप्रेस इस दोस्ती को बढ़ाने, इस बंधन को मजबूत करने, इस रिश्ते को सुधारने में एक और मील का पत्थर साबित होगी। मिताली एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन रविवार व बुधवार को न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका के लिए चलेगी। जबकि ढाका से मिताली एक्सप्रेस सोमवार व गुरुवार को चलेगी। Like224 Dislike28 5443600cookie-checkभारत-बांग्लादेश के बीच आज से शुरू हुई मिताली एक्सप्रेसyes
Comments are closed.