रियल मैड्रिड के बेंजेमा बैलेन डी ओर पुरस्कार के हकदार खेल By Charanjeet Singh On Jun 1, 2022 🔊 ख़बर सुनें अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनल मेसी ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि रियल मैड्रिड के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा इस साल अपना पहला बेलन डि ओर पुरस्कार जीतने के हकदार हैं। मेसी ने दुनिया के श्रेष्ठ फुटबॉलर का यह पुरस्कार रिकॉर्ड सात बार जीता है।इस साल उनके नए क्लब पेरिस सेंट जर्मेन को रियल मैड्रिड ने चैंपियंस लीग के प्री क्वार्टर दौर में बाहर कर दिया था। क्वार्टर फाइनल में बेंजेमा चेल्सी के खिलाफ चार गोल किए और सेमीफाइनल में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ तीन गोल किए जिसमें दूसरे चरण में अतिरिक्त समय में महत्वपूर्ण पेनाल्टी भुनाना शामिल था। यह भी पढ़ें Pauri News:नहाते समय ताराकुंड के तालाब में डूबने से दो… Aug 21, 2023 Kaithal News:एक लाख की रिश्वत लेते ऑडिट इंस्पेक्टर गिरफ्तार,… Dec 1, 2023 Like224 Dislike28 5444200cookie-checkरियल मैड्रिड के बेंजेमा बैलेन डी ओर पुरस्कार के हकदारyes
Comments are closed.