जंगली हाथियों के हमले में ग्रामीण महिला की मौत छत्तीसगढ़ By Charanjeet Singh On Jun 1, 2022 🔊 ख़बर सुनें छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के जंगल में एक जंगली हाथी ने एक महिला को कुचल कर मार डाला। वन विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के करंजवार सरहरी गांव के जंगल में जंगली हाथी के हमले में इंदरमनिया की मौत हो गई।प्रतापपुर के अनुमंडल अधिकारी आशुतोष भगत ने बताया कि प्रतापपुर वन क्षेत्र के करंजवार सरहरी गांव के पास सोमवार शाम को हाथी ने महिला पर हमला किया। अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिली है कि सिंघारा गांव निवासी इंदरमनिया अपने मायके सरहरी गांव आई थी और सोमवार शाम वह अन्य दो महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी लेने गई थी, तभी हाथियों ने उन पर हमला कर दिया।उन्होंने बताया कि हाथियों को देख तीनों महिलाएं वहां से भागने लगीं, लेकिन इंदरमनिया को एक हाथी ने अपनी सूंड से पकड़ लिया और कुचलकर मार डाला। अधिकारियों के अनुसार, घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के एक दल को घटनास्थल पर रवाना किया गया और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। यह भी पढ़ें Mp Elections 2023:शिवराज ही होंगे Cm चेहरा, राजगढ़ में… Jun 5, 2023 Delhi News:मंत्रियों के साथ केंद्र के अध्यादेश की प्रतियां… Jul 1, 2023 Like224 Dislike28 5445100cookie-checkजंगली हाथियों के हमले में ग्रामीण महिला की मौतyes
Comments are closed.