केविन पीटरसन ने चुनी सीजन की सर्वश्रेष्ठ टीम खेल By Charanjeet Singh On Jun 1, 2022 🔊 ख़बर सुनें आईपीएल का 15वां सीजन गुजरात टाइटंस के नाम रहा। फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर हार्दिक की टीम ने पहले ही सीजन में खिताब अपने नाम किया। इस सीजन गुजरात के कई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया, जो पिछले सीजन फ्लॉप रहे थे। इसके अलावा राजस्थान, लखनऊ और आरसीबी के खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। आईपीएल खत्म होने के बाद सचिन सहित कई दिग्गजों ने अपने पसंदीदा 11 खिलाड़ी चुने और इस सीजन की बेस्ट प्लेइंग 11 बनाई। केविन पीटरसन ने भी ऐसा किया है, लेकिन पसंदीदा टीम में शामिल नाम थोड़ा चौकाने वाले हैं। यह भी पढ़ें Churu:ट्रक-बोलेरो में जबरदस्त टक्कर; धोक लगाकर लौट रहे पांच… Sep 8, 2023 Delhi News:बदमाशों ने गोलीबारी कर एक किलो सोना, आठ किलो… Dec 8, 2023 Like224 Dislike28 5446900cookie-checkकेविन पीटरसन ने चुनी सीजन की सर्वश्रेष्ठ टीमyes
Comments are closed.