एडीएस (ADS) स्पिरिट लिमिटेड पर इनकम टैक्स की छापामारी हरियाणा By Charanjeet Singh On Jun 1, 2022 🔊 ख़बर सुनें हरियाणा के रोहतक में एडीएस (ADS) स्पिरिट लिमिटेड पर बुधवार सुबह से इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। कंपनी के अलावा ग्रुप के मैनेजर के घर पर भी इनकम आदि से जुड़े कागजात और संपत्ति का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। रोहतक ही नहीं बल्कि कंपनी के यूपी, राजस्थान और दिल्ली स्थित कार्यालयों में भी आयकर सर्वे जारी है। इनकम टैक्स की टीमें सुबह ही ADS ग्रुप ऑफ कंपनी के ठिकानों पर जांच के लिए पहुंच गई थी। टीम में चंडीगढ़, गुरुग्राम और रोहतक के अधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं। कंपनी से जुड़े जिन परिसरों में छापेमारी चल रही है, वहां न तो किसी को बाहर और न ही अंदर जाने दिया जा रहा है। सीआरपीएफ के जवान भी सुरक्षा को लेकर मौजूद हैं। फिलहाल इनकम टैक्स अधिकारी कई स्तरों पर छानबीन में लगे हैं। हर प्रकार के कागजात जांचे जा रहे हैं। टीम ये पता लगाने में जुटी हैं कि कहीं कंपनी में टैक्स चोरी तो नहीं हो रही। कंपनी से जुड़े कामकाज और इनकम की काफी समय से निगरानी की जा रही थी। यह भी पढ़ें असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी Aug 7, 2022 kannada actor nagabhushana car hit couple in bengaluru woman… Oct 1, 2023 Like224 Dislike28 5448100cookie-checkएडीएस (ADS) स्पिरिट लिमिटेड पर इनकम टैक्स की छापामारीyes
Comments are closed.