ले रहे थे सेल्फी तभी अचानक गिरी लिफ्ट, देखें दिमाग को सन्न कर देने वाला वीडियो मध्यप्रदेश By Charanjeet Singh On Jun 1, 2022 🔊 ख़बर सुनें MP News : यह घटना जिस होटल किंग इम्पीरियल होटल में हुई, वह व्यापम के आरोपी रहे बीजेपी नेता गुलाब सिंह किरार का है. यह होटल कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. दरअसल शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल की लिफ्ट टूट गई. इस घटना में लिफ्ट में सवार लोगों को बहुत मामूली चोटें ही आई हैं. इस लिफ्ट में एक ही परिवार के लोग सवार थे. लिफ्ट टूटने का पता चलते ही उसमें सवाल लोग चीखने-चिल्लाने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस होटल में यह हादसा हुआ वह एक बीजेपी नेता का बताया जा रहा है. होटल मालिक व्यापम घोटाले के आरोपी भी रहे हैं. यह भी पढ़ें खाकी पर हमला:यमुना के घाट पर झगड़ रहे लोगों को शांत करा रहा… Aug 11, 2023 छोरी चंद्रा:गढ़वाली गीत पर युवती का दोनों हाथ छोड़ चलती बाइक… Jun 10, 2023 लिफ्ट टूटने की घटना भिंड शहर के किंग इम्पीरियल होटल में हुई. घटना के समय लिफ्ट में एक ही परिवार के लोग सवार थे. लिफ्ट टूटते ही वहां चीख-पुकार मच गई. घटना के समय लिफ्ट में सवार लोगों में से कुछ लोग वीडियो बना रहे थे. घटना के बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भिंड निवासी राजेश दुबे अपने परिवार के साथ किंग इम्पीरियल होटल में शादी की सालगिरह मनाने गए थे. यह घटना जिस होटल किंग इम्पीरियल होटल में हुई, वह व्यापम के आरोपी रहे बीजेपी नेता गुलाब सिंह किरार का है. यह होटल कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित है. Like224 Dislike28 5458100cookie-checkले रहे थे सेल्फी तभी अचानक गिरी लिफ्ट, देखें दिमाग को सन्न कर देने वाला वीडियोyes
Comments are closed.