मुख्यमंत्री चौहान भोपाल विलीनीकरण स्मृति कार्यक्रम में हुए सम्मिलित मध्यप्रदेश By Charanjeet Singh On Jun 1, 2022 🔊 ख़बर सुनें भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, भोपाल विलीनीकरण दिवस एक जून के अवसर पर विलीनीकरण शहीद स्मृति द्वार पर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। राज्य सभा सांसद श्री जे.पी. नड्डा विशेष रूप से उपस्थित थे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा तथा विलीनीकरण आंदोलन के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन सम्मिलित हुए। यह भी पढ़ें गुरुदेव बृहस्पति की इन 3 राशि वालों पर रहेगी असीम कृपा, साल… May 10, 2023 आलिया भट्ट पर गिरा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस के करीबी ने… Jun 1, 2023 मुख्यमंत्री श्री चौहान तथा सांसद श्री नड्डा ने शहीद स्मृति द्वार पर स्थापित रानी कमलापति की प्रतिमा पर नमन किया। साथ ही भोपाल विलीनीकरण आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन का सम्मान भी किया गया। भोपाल की स्वतंत्रता की 73 वीं वर्षगांठ हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। Like224 Dislike28 5459000cookie-checkमुख्यमंत्री चौहान भोपाल विलीनीकरण स्मृति कार्यक्रम में हुए सम्मिलितyes
Comments are closed.