क्रिकेटरों को अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने में फक्र महसूस होना चाहिए: धोनी खेल By Charanjeet Singh On Jun 2, 2022 🔊 ख़बर सुनें चेन्नई : पूर्व भारतीय कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को कहा कि क्रिकेटरों को अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस होना चाहिए क्योंकि यह शीर्ष स्तर पर पहुंचने के लिए पहला कदम होता है। धोनी ने यहां तिरूवलूर जिला क्रिकेट संघ (टीडीसीए) के रजत जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘पहली बार है जब मैं जिला संघ की सफलता के मौके पर आयोजित जश्न का हिस्सा बन रहा हूं। मैं अपने जिला क्रिकेट संघ (रांची) को भी शुक्रिया कहना चाहूंगा। क्रिकेटरों को अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस होना चाहिए।’ यह भी पढ़ें Congress: Amit Malviya blames Congress for Himachal Pradesh… Aug 1, 2023 Rajasthan:गहलोत बोले- राजीव गांधी की सोच से देश को मिली… May 22, 2023 उन्होंने कहा, ‘मुझे फक्र है कि मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला लेकिन अगर मैं अपने जिले या स्कूल के लिए नहीं खेला हो तो यह मुमकिन नहीं होता।’ इस मौके पर वह मुख्य अतिथि थे। उनके साथ आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन भी मौजूद थे। Like224 Dislike28 5466800cookie-checkक्रिकेटरों को अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने में फक्र महसूस होना चाहिए: धोनीyes
Comments are closed.