भीषण सड़क हादसा हादसे में IES अधिकारी मनोज सिंघल के दो भाई और मां की मौत, खुद भी गंभीर, दिल्ली रेफर, कार को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर ग्वालियर। मध्यप्रदेश में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में जहां तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे में आईईएस (IES) ऑफिसर मनोज सिंघल गंभीर घायल हो गए वहीं मनोज सिंघल के दो भाई और मां की मौत हो गई है। घटना देर रात घाटीगांव के सिरसा गांव के पास की है। जानकारी के अनुसार IES की कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद IES मनोज सिंघल की कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।दुर्घटना में IES मनोज सिंघल की मां विद्या देवी सिंघल उम्र 70, उनके खास भाई भगवती प्रसाद सिंघल उम्र 51 और उनके फुफेरे भाई अशोक राय बंसल उम्र 44 की मौके पर मौत हो गई। मनोज सिंघल उम्र 40 की हालत भी ज्यादा खराब है। मध्यप्रदेश By Charanjeet Singh On Jun 2, 2022 🔊 ख़बर सुनें राज्य निर्वाचन आयुक्त ने तैयारियों की समीक्षा की, चुनाव में सोशल मीडिया पर जिला टीम की रहेगी कड़ी नजर भोपाल। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की पंचायत और निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की है। कलेक्टर और एसपी को सख्ती से आचरण संहिता लागू करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर और एसपी (SP) को एक साथ भ्रमण करने के निर्देश दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि कंट्रोल रूम एवं शिकायत निवारण सेल की स्थापना करें। निर्वाचन की महत्वपूर्ण घटनाओं की वीडियोग्राफी जरूर करवायें। यह भी पढ़ें ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी सहित 780 सहायक उपकरण दिए गए Dec 4, 2022 Hathras News:पिता-पुत्र ने युवक को पीटा, तेजाब फेंका, दो पर… Oct 3, 2023 नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये नाम निर्देशन-पत्र ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन भी भरे जा सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि शस्त्र लायसेंस निलंबन, सम्पत्ति विरूपण, कोलाहल नियंत्रण और सीआरपीसी के अंतर्गत प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करे। धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर उसका पालन सुनिश्चित करायें। अवैध शराब जब्ती की कार्यवाही प्रभावी ढंग से करें। 18 जुलाई को पूरे प्रदेश में आदर्श आचरण संहिता समाप्त हो जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश दिए कि स्टेंडिंग कमेटी की बैठक समय-समय पर जरूर करें।ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सीसीटीवी निगरानी आदि के संबंध में राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों को पूरी जानकारी दें। Like224 Dislike28 5468300cookie-checkभीषण सड़क हादसा हादसे में IES अधिकारी मनोज सिंघल के दो भाई और मां की मौत, खुद भी गंभीर, दिल्ली रेफर, कार को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर ग्वालियर। मध्यप्रदेश में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में जहां तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे में आईईएस (IES) ऑफिसर मनोज सिंघल गंभीर घायल हो गए वहीं मनोज सिंघल के दो भाई और मां की मौत हो गई है। घटना देर रात घाटीगांव के सिरसा गांव के पास की है। जानकारी के अनुसार IES की कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद IES मनोज सिंघल की कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी।दुर्घटना में IES मनोज सिंघल की मां विद्या देवी सिंघल उम्र 70, उनके खास भाई भगवती प्रसाद सिंघल उम्र 51 और उनके फुफेरे भाई अशोक राय बंसल उम्र 44 की मौके पर मौत हो गई। मनोज सिंघल उम्र 40 की हालत भी ज्यादा खराब है।yes
Comments are closed.