टेस्ला के कर्मचारी हफ्ते में 40 घंटे ऑफिस में रहें या इस्तीफा दे दें व्यापार By Charanjeet Singh On Jun 2, 2022 🔊 ख़बर सुनें एलन मस्क ने टेस्ला के कर्मचारियों से कहा है कि वे सप्ताह में कम से कम 40 घंटे अपने-अपने कार्यालयों में आएं या कंपनी छोड़ दें। मस्क ने दो अलग-अलग ईमेल में कहा कि लोगों को टेस्ला के हेड ऑफिस में प्रति सप्ताह कम से कम 40 घंटे के लिए उपस्थित होना चाहिए। उन्होंने एक ईमेल में कहा, “यदि आप नहीं दिखते हैं, तो हम मान लेंगे कि आपने इस्तीफा दे दिया है।”इलेक्ट्रेक के अनुसार, मस्क ने पहले ईमेल में कहा, “जो कोई भी दूरस्थ कार्य करना चाहता है, उसे प्रति सप्ताह कम से कम 40 घंटे कार्यालय में होना चाहिए या टेस्ला से बाहर हो जाना चाहिए।” मस्क ने भेजे गए दूसरे ईमेल में लिखा कि वरिष्ठ कर्मचारियों के लिए अपनी उपस्थिति दिखाना महत्वपूर्ण है और कहा कि यही कारण है कि वह “lived in the factory so much” और वह नहीं था, टेस्ला बहुत पहले दिवालिया हो गया होता।” यह भी पढ़ें Punjab:भगवंत मान ने लोगों को समर्पित की आधुनिक लाइब्रेरी,… Jun 22, 2023 Shehnaaz Gill ने इस शख्स के लिए लग्जरी कारों को छोड़ रात को… May 6, 2023 Like224 Dislike28 5474300cookie-checkटेस्ला के कर्मचारी हफ्ते में 40 घंटे ऑफिस में रहें या इस्तीफा दे देंyes
Comments are closed.