मुरादाबाद में मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार उत्तरप्रदेश By Charanjeet Singh On Jun 2, 2022 🔊 ख़बर सुनें मुरादाबाद के कटघर थानाक्षेत्र में गोट सक्टू नगला मार्ग पर बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गया। मुठभेड़ में एक सिपाही भी चोटिल हुआ है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि 15 दिन पहले मूंढापांडे में मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश नाजिम को गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त आरोपी के साथी मौके से फरार हो गए थे। आरोपी नाजिम ने पूछताछ में अपने साथी का नाम शहजाद निवासी पीर का बाजार जयंतीपुर थाना मझोला बताया था। इसके बाद से पुलिस शहजाद की तलाश में जुटी थी। यह भी पढ़ें Bihar :मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने सड़क किनारे… May 10, 2023 Dehradun:एयरपोर्ट के पास जंगल में युवक की लाश मिलने से मचा… May 2, 2023 Like224 Dislike28 5475200cookie-checkमुरादाबाद में मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तारyes
Comments are closed.