अनुराग ठाकुर साइकिल रैलियों की करेंगे शुरुआत देश By Charanjeet Singh On Jun 2, 2022 🔊 ख़बर सुनें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को मेजर ध्यान चंद स्टेडियम से देशव्यापी साइकिल रैलियों के एक कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस क्रम में 750 युवा साइकिल चलाकर 7.5 किमी की दूरी तय करेंगे। 3 जून को विश्व साइकिल दिवस के मौके पर देश भर में साइकिल रैलियों की शुरुआत की जाएगी। इस पहल के तहत एक दिन में 9.68 लाख किमी की दूरी साइकिल चलाकर 1.29 लाख युवा तय करेंगे। इस कार्यक्रम का मकसद लोगों के बीच साइकिल के प्रति जागरुकता लाना है ताकि लोग फिटनेस के लिए अपनी दिनचर्या में साइकिल को शामिल कर सकें। कार्बन के स्तर को कम करने की दिशा में सामान्य जनता को साइकिल के प्रति जागरुक करने का संदेश देते हुए रैली की शुरुआत की जाएगी। आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के क्रम में देश भर में विश्व साइकिल दिवस के मौके पर साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह भी पढ़ें वंदे भारत में जल्द ही लेट कर भी कर सकेंगे सफर, स्लीपर ट्रेन… Jul 25, 2023 Punjab News:मजीठिया से सवाल पूछने पर कार्यकर्ताओं ने युवती… May 9, 2023 Like224 Dislike28 5477000cookie-checkअनुराग ठाकुर साइकिल रैलियों की करेंगे शुरुआतyes
Comments are closed.