हरियाणा से रायपुर खींच लाया ‘क्रॉस वोटिंग’ का डर, एयरपोर्ट से रिसॉर्ट लाए गए 31 विधायक, संगठन के नेता भी मौजूद छत्तीसगढ़ By Charanjeet Singh On Jun 2, 2022 🔊 ख़बर सुनें रायपुर। राज्यसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में खींचतान के बीच 31 कांग्रेस विधायक रायपुर लाए गए हैं. इनके साथ 4 और लोग भी शामिल हैं. क्रॉस वोटिंग के डर से विधायकों की बाड़ेबंदी की गई है. इनको मेफेयर रिसॉर्ट में रखा गया है. 31 विधायकों को विशेष विमान से रायपुर लाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक विधायकों को 8 दिन रायपुर में रोका जाएगा. फिर 10 जून को वोटिंग के लिए हरियाणा पहुंचाया जाएगा. हरियाणा के सभी विधायकों को रायपुर एयरपोर्ट से दो लग्जरी बसों से रिसॉर्ट ले जाया गया है. सूत्रों के मुताबिक 31 कांग्रेस विधायकों समेत कुल 35 लोग आए हैं. मेफेयर रिसॉर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. यह भी पढ़ें Video:भाजपा सांसद के बाद विधायक ने बीच चौराहे पुलिस को… Jul 3, 2023 Up:ट्रैक्टर से टकराकर सड़क पर गिरे बाइक सवार, पीछे से आए… Oct 28, 2023 बता दें कि कांग्रेस ने अजय माकन को हरियाणा से राज्यसभा के लिए मैदान में उतारा है. माकन के जीतने की पूरी संभावना दिख रही थी, लेकिन ऐन मौके पर जेसिका लाल हत्याकांड के आरोपी मनु शर्मा के भाई कार्तिकेय शर्मा के मैदान में उतरने से समीकरण बिगड़ गया है. माना जा रहा है कि अजय चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी के 10 विधायकों और कुछ भाजपा विधायकों का समर्थन उन्हें मिल रहा है, ऐसे में जीत के लिए उन्हें केवल तीन कांग्रेस विधायकों का मत चाहिए. ऐसे में माकन को विकट स्थिति से बचाने के लिए कांग्रेस कवायद कर रही है. बता दें कि राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग से बचने हरियाणा के कांग्रेस विधायकों को रायपुर लाया जा रहा है. करीब साढ़े 4 बजे चार्टर्ड विमान से विधायक रायपुर आएंगे, जिन्हें नवा रायपुर स्थित मेफेयर होटल में विधायकों को ठहराया जाएगा. Like224 Dislike28 5479100cookie-checkहरियाणा से रायपुर खींच लाया ‘क्रॉस वोटिंग’ का डर, एयरपोर्ट से रिसॉर्ट लाए गए 31 विधायक, संगठन के नेता भी मौजूदyes
Comments are closed.