राफेल नडाल से इम्प्रेस हुए सचिन तेंदुलकर खेल By Charanjeet Singh On Jun 4, 2022 🔊 ख़बर सुनें भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने फ्रेंच ओपन 2022 के सेमीफाइनल में अलेक्जेंडर ज्वेरेव के चोटिल होने के बाद किए गए अपने ट्वीट से फैन्स का दिल जीत लिया है। तेंदुलकर और शास्त्री दोनों ने राफेल नडाल की ‘खेल भावना’ की जमकर तारीफ की है। दोनों दिग्गजों ने साथ ही ज्वेरेव के जल्द से जल्द चोट से ठीक होने की कामना की। लाल बजरी के बेताज बादशाह नडाल ने ज्वेरेव के टखने की चोट से रिटायर हो जाने से साल के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के फाइनल में 14वीं बार जगह बना ली। ज्वेरेव ने जब मैच छोड़ा तब नडाल 7-6, 6-6 से आगे थे। मुकाबला तीन घंटे से अधिक चल चुका था और दूसरा सेट टाई ब्रेक में प्रवेश करने वाला था, लेकिन ज्वेरेव ने मैच छोड़ दिया। यह भी पढ़ें Team Indian Will Remain Number 1 Even Australia Wins WTC… Jun 3, 2023 Jodhpur:हत्या के दो वांटेड अपराधियों पर कार्रवाई, सुरेश और… Jun 4, 2023 Like224 Dislike28 5492800cookie-checkराफेल नडाल से इम्प्रेस हुए सचिन तेंदुलकरyes
Comments are closed.