अमित शाह से मुलाकात करेगा सिद्धू मूसवाला का परिवार पंजाब By Charanjeet Singh On Jun 4, 2022 🔊 ख़बर सुनें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मामला गर्मा गया है। शनिवार काे शाम 5 बजे गृह मंत्री अमित शाह से सिद्धू मूसेवाला का परिवार चंडीगढ़ के होटल जे मेरियट में मुलाकात करेगा। इस दाैरान परिवार सीबीआइ जांच की मांग करेगा।गाैरतलब है कि 29 मई को मानसा के जवाहरके गांव में मूसेवाला की हत्या हुई थी। 30 मई को परिवार ने हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग की। उन्होंने पोस्टमार्टम की परमिशन नहीं दी। जिसके बाद गृह सचिव अनुराग वर्मा ने हाईकोर्ट रजिस्ट्रार को लेटर लिखा। इसके बाद ही पोस्टमार्टम हुआ था। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मूसेवाला के परिवार से मुलाकात कर न्याय का भराेसा दिया था। यह भी पढ़ें Shimla News:सर्कुलर रोड पर निजी बस अनियंत्रित, सात वाहनों को… Oct 28, 2023 Lalu Yadav :अचानक स्टीमर से गंगा दियारा पहुंचे लालू, तेजस्वी… Aug 28, 2023 Like224 Dislike28 5493500cookie-checkअमित शाह से मुलाकात करेगा सिद्धू मूसवाला का परिवारyes
Comments are closed.