खुलेआम खेल रहे थे जुआ: पुलिस ने रेड मारकर 4 पुलिसकर्मी समेत 8 आरोपियों को दबोचा, केस दर्ज मध्यप्रदेश By Charanjeet Singh On Jun 5, 2022 🔊 ख़बर सुनें इंदौर। इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने देर रात स्कीम नंबर 51 के खाली मैदान में दबिश देकर जुआ खेल रहे 4 पुलिसकर्मी समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आग की कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्कीम नंबर 51 के खाली पड़े मैदान में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी और ज्ञानेंद्र सिंह तोमर आरएपीटीसी, विक्रम सिंह रावत आरएपीटीसी, प्रदीप सिंह फायर ब्रिगेड कर्मचारी समेत 8 लोगों को रंगे हाथ पकड़ लिया। यह भी पढ़ें Kota:12वीं मंजिल से गिरकर युवती की मौत, फ्लैट में साफ-सफाई… Jun 13, 2023 horoscope tomorrow rashifal 27 april 2023 lucky and unlucky… Apr 26, 2023 पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पकड़े गए आरएपीटीसी के चारों पुलिसकर्मियों के वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी है। वहीं आरएपीटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। Like224 Dislike28 5501000cookie-checkखुलेआम खेल रहे थे जुआ: पुलिस ने रेड मारकर 4 पुलिसकर्मी समेत 8 आरोपियों को दबोचा, केस दर्जyes
Comments are closed.