कानपुर। उत्तर प्रदेश की प्रमुख औद्योगिक नगरी कानपुर में शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी के दौरान माहौल खराब करने के मामले में पुलिस की सख्ती बढ़ गई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के शनिवार को कानपुर से प्रस्थान के बाद पुलिस ने उपद्रव तथा हिंसा के मुख्य आरोपित हयात जफर हाशमी के कड़ाई से पूछताछ की तो कई मामले सामने आए हैं। इसके पास मिले दस्तावेजों से यहां पर बवाल कराने के लिए टेरर फंडिंग की भी आशंका है।
हाशमी के पास से पीएफआइ (पापुलर फ्रंट आफ इंडिया) संबंधित चार संस्थाओं के दस्तावेज भी मिले हैं। हाशमी के पास एआइसीसी, एसडीपीआइ, सीएफआइ तथा आरआइएफ जैसी संस्थाओं के कई दस्तावेज मिले हैं। यह सभी पीएफआइ से जुड़ी हैं। पीएफआई इन सभी संस्थाओं को पहले भी फंडिंग करता रहा है। पुलिस के साथ अन्य टीमें इस प्रकरण में पीएफआई कनेक्शन की जांच कर रही हैं। हाशमी पहले भी कई बार उपद्रव करने के लिए अपने फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल कर चुका है।
कानपुर के परेड से मूलगंज चौराहा जाने वाली नई सड़क पर उपद्रव के सूत्रधार माने जाने वाले हयात जफर हाशमी के साथ ही इस क्षेत्र का भी उपद्रव के का विवादों से पुराना नाता है। हाशमी का मुस्लिमों को भड़काकर माहौल खराब करने का उसका पुराना रिकार्ड रहा है। स्थानीय स्तर पर पुलिस से मिलीभगत कर वह हर बार बचता रहा। इसी वजह से वह शुक्रवार को भी शहर को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने की कगार पर लेकर आ ही गया था, लेकिन पुलिस ने स्थिति नियंत्रित कर ली।
भले ही हयात जफर हाशमी दावा कर रहा है कि उसने बंदी का आह्वान वापस ले लिया था, लेकिन तीन जून को मुस्लिम क्षेत्रों में जबरदस्त बंदी रही। जुमा की नमाज के बाद नई सड़क और दादा मियां हाता चौराहा जो बवाल हुआ, उसके पीछे भी हयात का हाथ बताया जा रहा है। इसके खिलाफ चकेरी में भी एक मुकदमा दर्ज होने की चर्चा है।
कानपुर में ढाई साल पहले सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) के विरोध के दौरान हुए उपद्रव में भी हाशमी का नाम आया था, मगर पुलिस से मिलीभगत से उसका नाम मामले से निकाल दिया गया। बीते अक्टूबर में बिना अनुमति जुलूस -ए-मोहम्मदी निकालने के आरोप में भी पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया था, हालांकि बाद में छोड़ दिया गया।
कानपुर उपद्रव का मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी कानपुर यूथ कांग्रेस का पूर्व सचिव भी है। इंटरनेट मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले हाशमी ने हाल ही में कांग्रेस के राज्यसभा के प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी के साथ के काफी फोटो शेयर किया था।

Comments are closed.