टीम ODI क्रिकेट में लगातार बना सकती है 350 रन खेल By Charanjeet Singh On Jun 5, 2022 🔊 ख़बर सुनें पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ का मानना है कि राष्ट्रीय पुरुष टीम में वनडे क्रिकेट में नियमित रूप से 350 रन बनाने की क्षमता है। पीसीबी द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से पहले जारी एक वीडियो में महान बल्लेबाज ने कहा कि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक और फखर जमां के लिए बड़ा स्कोर बनाने का ये एकदम सही मंच हैं। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 8 जून से मुल्तान में शुरू हो रही है। इसी सीरीज से पहले मोहम्मद यूसुफ ने कहा, “आधुनिक समय में एकदिवसीय क्रिकेट में 350 एक अच्छा स्कोर है और यह देखते हुए कि हमारे सलामी बल्लेबाज शानदार तरीके से पारी की योजना बनाते हैं। आदर्श रूप से हमें पहले दस ओवरों में 70 रन बनाने होंगे और ज्यादातर बार हमारे खिलाड़ियों ने ऐसा किया है।” यह भी पढ़ें एंजायटी और डिप्रेशन से बचाकर रखेंगी ये 6 आदतें, रोजाना करें… Jun 24, 2023 मरने वाला नगरपालिका कर्मचारी; तहसीलदार समेत 8 घायल, पटाखे… Nov 24, 2022 Like224 Dislike28 5507400cookie-checkटीम ODI क्रिकेट में लगातार बना सकती है 350 रनyes
Comments are closed.