‘नाच पंजाबन’ पर सलमान खान ने किया डांस मनोरंजन By Charanjeet Singh On Jun 5, 2022 🔊 ख़बर सुनें सुपरस्टार सलमान खान IIFA 2022 में मनीष पॉल और रितेश देशमुख के साथ मस्ती करते दिखाई पड़े। तीनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तीनों मिलकर फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के गाने ‘नाच पंजाबन’ का हुक स्टेप करते हुए रील बना रहे हैं। वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें Rajasthan Election 2023:कांग्रेस ने 34 प्रत्याशी बदले, 5… Oct 31, 2023 भारत का एक पड़ोसी देश ऐसा, जहां नहीं है एक भी मस्जिद, पर… May 8, 2023 सलमान खान के इस वीडियो को कलर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘असली मस्ती करना कोई इन तीनों से सीखे।’ गाने का हुक स्टेप काफी आसान है और विवादों में आने के बावजूद गाने को पसंद किया जा रहा है। बता दें कि वरुण धवन और सलमान खान की ट्यूनिंग काफी कमाल की है और रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में वरुण धवन कई बार किसी न किसी वजह से नजर आते रहे हैं। जब भी वरुण धवन रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में आते हैं तो दोनों ही जमकर मस्ती करते हैं। Like224 Dislike28 5511000cookie-check‘नाच पंजाबन’ पर सलमान खान ने किया डांसyes
Comments are closed.