आज जारी होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा का रिजल्ट लाइफ स्टाइल By Charanjeet Singh On Jun 5, 2022 🔊 ख़बर सुनें छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी करने के लिए तारीख और समय की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल बोर्ड की ओर से 10वीं 12वीं के रिजल्ट शुक्रवार, तीन जून, 2022 को जारी किए जाएंगे। जो छात्र स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट – sos.cg.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, परिणाम तीन जून दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा। छात्र result.cg.nic.in और sos.cg.nic.in से भी रिजल्ट देख सकेंगे। परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक सीजीएसओएस वेबसाइट पर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा और ‘सर्च’ पर क्लिक करना होगा। पंजीकृत रोल नंबर दर्ज करने के बाद परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। यह भी पढ़ें Asia Cup 2023 Schedule When will the tournament start India… Jun 12, 2023 पीले दांतों से पाए छुटकारा Jun 12, 2022 Like224 Dislike28 5515200cookie-checkआज जारी होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा का रिजल्टyes
Comments are closed.