अरविंद केजरीवाल छह जून को गुजरात के मेहसाणा में करेंगे रोड शो मुख्य समाचार By Charanjeet Singh On Jun 5, 2022 🔊 ख़बर सुनें अहमदाबाद । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल छह जून को गुजरात के मेहसाणा शहर में ‘तिरंगा यात्रा’ के साथ रोड शो करेंगे। ‘आप’ के एक नेता ने शनिवार को कहा कि वह रोड शो के दौरान एक सभा को भी संबोधित करेंगे। यह दिल्ली के मुख्यमंत्री की तीन महीने में गुजरात की चौथी यात्रा होगी, जहां इस साल दिसंबर में चुनाव होने हैं।आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा, ‘6 जून को केजरीवाल दोपहर 3 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और मेहसाणा का दावा करेंगे। मेहसाणा में वह एक भव्य ‘तिरंगा यात्रा’ करेंगे, जो शहर के नगरपालिका शापिंग सेंटर से शुरू होगी। वह रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करेंगे।बता दें, चुनाव से पहले ‘आप’ खुद को गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के विकल्प के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही है। गुजरात में यह दूसरी ‘तिरंगा यात्रा’ है, जिसमें केजरीवाल हिस्सा लेंगे। इससे पहले, उन्होंने और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 2 अप्रैल को अहमदाबाद में अपना पहला रोड शो किया था। यह भी पढ़ें पथरी के ऑपरेशन के लिए हुई थी एडमिट, परिवार ने करवाई 3… Jun 29, 2022 स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में 200 ट्रेनी पदों पर निकली… Aug 6, 2022 Like224 Dislike28 5516400cookie-checkअरविंद केजरीवाल छह जून को गुजरात के मेहसाणा में करेंगे रोड शोyes
Comments are closed.