दिवंगत सिंगर केके का आखिरी गाना कल होगा रिलीज मनोरंजन By Charanjeet Singh On Jun 5, 2022 🔊 ख़बर सुनें मशहूर भारतीय गायक केके अब इस दुनिया में नहीं हैं। मगर अपनी गायकी से फैंस के दिलों पर हमेशा राज करेंगे। केके के चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है। गायक का आखिरी गाना ‘धूप पानी बहने दो…’ कल रिलीज होगा। यह गाना आगामी फिल्म ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ का है। इस गाने को केके ने अपनी आवाज दी। इसे गुलजार साहब ने लिखा है और शांतनु मोईत्रा ने इसे कंपोज किया है। 31 मई को गायक केके ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। यह भी पढ़ें 'कुर्सी मुझे नहीं छोड़ रही है…' गहलोत के इस… Nov 29, 2023 Uttarakhand Cabinet: मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में कल… Apr 17, 2023 इस गाने का रिलीज संबंधी पोस्टर साझा किया गया है। पोस्टर पर लिखा है, ‘केके आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे। ‘शेरदिल’ का केके द्वारा गाया गया, गुलजार साहब द्वारा लिखित और शांतनु मोईत्रा द्वारा कंपोज किया गया गाना ‘धूप पानी बहने दे…’ कल आउट होगा।’ केके के चाहने वाले इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के साथ-साथ इस गाने में दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ गई है। ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ का ट्रेलर आउट हो चुका है। इसमें पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार में नजर आए। इस ट्रेलर की दर्शकों ने खूब तारीफ की है। यह फिल्म 24 जून को रिलीज हो रही है, जिसका निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है। Like224 Dislike28 5519400cookie-checkदिवंगत सिंगर केके का आखिरी गाना कल होगा रिलीजyes
Comments are closed.