महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस हुए कोरोना पाजिटिव महाराष्ट्र By Charanjeet Singh On Jun 5, 2022 🔊 ख़बर सुनें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस को कोरोना हो गया है। फडणवीस ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। बता दें कि फडणवीस पहले भी अक्टूबर 2020 में वायरस की चपेट में आ गए थे, तब उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था।पूर्व सीएम ने कहा कि उनकी हालात अभी स्थिर है और उन्हें डाक्टर की सलाह के अनुसार दवा और उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने साथ ही कहा कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे भी कोविड टेस्ट करा लें। फडणवीस ने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इसलिए सब ख्याल रखें।बता दें कि महाराष्ट्र में लगातार कोरोना मामलों में इजाफा हो रहा है। इस बीच एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि ठाणे जिले में 256 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे महाराष्ट्र के इस जिले में संक्रमण की संख्या बढ़कर 7,10,842 हो गई है। उन्होंने कहा कि जिले में मरने वालों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है और वह 11,895 पर अपरिवर्तित रही। यह भी पढ़ें Know rakshabandhan rakhi katha link with Goddess lakshmi Aug 28, 2023 उत्तराखंड चार धाम यात्रा: केदारनाथ में नोट उड़ाती महिला का… Jun 20, 2023 Like224 Dislike28 5523600cookie-checkमहाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस हुए कोरोना पाजिटिवyes
Comments are closed.