सोना हो गया महंगा, चांदी के भी बढ़े रेट्स, खरीदारी से पहले चेक करें कितना हो गया भाव? व्यापार By Charanjeet Singh On Jun 6, 2022 🔊 ख़बर सुनें Gold Price Today Hike: आज यानी 6 जून को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी तेजी आई है. चेक करें रेट्स- Gold Price Today Delhi: सोना-चांदी (Gold-Silver) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले चेक कर लें कि आज बाजार में गोल्ड का क्या भाव चल रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज यानी 6 जून को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी तेजी आई है. आज की तेजी के बाद में गोल्ड का भाव 51,120 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया है. कितना महंगा हो गया सोना-चांदी?मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतों में 0.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है, जिसके बाद गोल्ड का भाव 51,120 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी की कीमतों की बात करें तो सिल्वर का भाव 1.3 फीसदी की तेजी के साथ 62,451 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर पहुंच गया है. यह भी पढ़ें Rajasthan Election:मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 1.47… Oct 28, 2023 gemini daily horoscope mithun rashifal today 4 October 2023 Oct 4, 2023 इंटरनेशनल मार्केट में स्थिर है गोल्डइसके अलावा अगर ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां पर गोल्ड का भाव 1,850.60 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर है. इसके साथ ही चांदी 22 डॉलर के लेवल पर पहुंच गई है. चेक करें अपने शहर का रेटआप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. चेक कर लें सोना असली है या नकलीसोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं. Like224 Dislike28 5528900cookie-checkसोना हो गया महंगा, चांदी के भी बढ़े रेट्स, खरीदारी से पहले चेक करें कितना हो गया भाव?yes
Comments are closed.