मस्क ने टेस्ला में नई भर्तियों पर लगाई रोक व्यापार By Charanjeet Singh On Jun 6, 2022 🔊 ख़बर सुनें दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का कर्मचारियों के प्रति सख्त रुख लगातार बना हुआ है और अब उनके नए एलान से इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के कर्मचारियों में उथल-पुथल मची हुई है। दरअसल, टेस्ला के सीईओ मस्क ने कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। एलन मस्क ने कहा है कि वह टेस्ला में कार्यरत अपने कर्मचारियों की संख्या में 10 फीसदी की कटौती करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी में दुनियाभर में सभी नई भर्तियों पर भी रोक लगा दी है। इसका कारण उन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था के वर्तमान हालातों को बताया है। मस्क ने कहा कि इस समय वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए मुझे बहुत बुरा फील हो रहा है और इस तरह के फैसले लेने पड़ रहे हैं। टेस्ला के अधिकारियों को नियुक्तियों को रोकने के संबंध में आंतरिक ईमेल भेजा गया था। इसके बाद से कर्मचारियों में डर का माहौल पैदा हो गया है। गौरतलब है कि इस मामले में अभी टेस्ला की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। इससे पहले हाल ही में एलन मस्क ने कर्मचारियों को लेकर और बड़ा बयान दिया था। हाल ही में टेस्ला के मालिक एलन मस्क की अपने कर्मचारियों को लिखी चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि वे हफ्ते में कम से कम 40 घंटे दफ्तर में काम करते हुए गुजारें। यह भी पढ़ें Ayodhya:प्राण प्रतिष्ठा के पहले होगा अक्षत पूजन अनुष्ठान,… Oct 8, 2023 सावधान :पूर्वी दिल्ली में चलते ई-रिक्शा में धमाके के बाद लगी… Sep 17, 2023 Like224 Dislike28 5533300cookie-checkमस्क ने टेस्ला में नई भर्तियों पर लगाई रोकyes
Comments are closed.