फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जा सकती है लाइफ स्टाइल By Charanjeet Singh On Jun 6, 2022 🔊 ख़बर सुनें भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन भारतीय खाद्य निगम के विभिन्न रीजन जैसे – पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखण्ड, आदि समेत मुख्यालय में रिक्त 4710 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जा सकती है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एफसीआइ द्वारा कटेगरी 2, कटेगरी 3 और कटेगरी 4 में विभिन्न पदों की कुल 4710 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू की जा सकती है और यह अगस्त के तीसरे सप्ताह तक जारी रह सकती है। हालांकि, एफसीआइ की तरफ से आधिकारिक तौर पर तारीखों की घोषणा नहीं की गई है, ऐसे में उम्मीदवार निगम की आधिकारिक भर्ती पोर्टल, recruitmentfci.in और आधिकारिक वेबसाइट, fci.gov.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें। यह भी पढ़ें Allegations against me will benefit me in 2024 presidential… Aug 5, 2023 बिप्लब देब बोले:भगवान को राहुल गांधी का नाटक पसंद नहीं आया,… Jul 24, 2023 Like224 Dislike28 5537800cookie-checkफूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जा सकती हैyes
Comments are closed.