पीएम मोदी कार्य मंत्रालय के ‘प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह’ का करेंगे उद्घाटन देश By Charanjeet Singh On Jun 6, 2022 🔊 ख़बर सुनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दिल्ली के विज्ञान भवन में वित्त मंत्रालय और कार्पोरेट कार्य मंत्रालय के ‘प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह’ का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के अनुसार, 6 जून से 11 जून 2022 तक ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में ‘प्रतिष्ठित सप्ताह’ मनाया जा रहा है। इस अवसर पीएम मोदी क्रेडिट-लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए राष्ट्रीय जन समर्थ पोर्टल लान्च करेंगे। यह सरकारी क्रेडिट योजनाओं को जोड़ने वाला वन-स्टाप डिजिटल पोर्टल है, जो लाभार्थियों को सीधे ऋणदाताओं से जोड़ता है।इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, जो पिछले आठ वर्षों में दो मंत्रालयों, वित्त और कार्पोरेट मामलों की यात्रा के बारे में बताएगी। इसके अलावा पीएम नरेन्द्र मोदी 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये के सिक्कों की विशेष श्रृंखला भी जारी करेंगे। सिक्कों की इन विशेष श्रृंखलाओं में ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ AKAM के लोगो की थीम होगी और इन सिक्कों को दृष्टिबाधित व्यक्ती भी आसानी से पहचान सकेंगे। इस कार्यक्रम का देश भर में 75 स्थानों पर एक साथ आयोजन किया जाएगा और प्रत्येक स्थान को वर्चुअल मोड के माध्यम से मुख्य स्थल से जोड़ा जाएगा। यह भी पढ़ें पैसा दोगुना और ज्यादा ब्याज देने की लालच देकर फंसाते थे; 4… Nov 23, 2022 Mp News:कांग्रेस नौ मई को सभी जिलों में ‘नारी सम्मान… Apr 29, 2023 Like224 Dislike28 5538500cookie-checkपीएम मोदी कार्य मंत्रालय के ‘प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह’ का करेंगे उद्घाटनyes
Comments are closed.