Delhi Weather: दिल्ली में फिर प्रचंड गर्मी और लू का कहर, 44 डिग्री तक पहुंचा पारा…येलो अलर्ट जारी दिल्ली/NCR By Charanjeet Singh On Jun 6, 2022 🔊 ख़बर सुनें भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में सोमवार को कुछ स्थानों पर लू चलने की चेतावनी देते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। शहर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं दिल्ली में पारा 44 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। इतना ही नहीं दिल्ली में आज लू चलने की भी संभावना है। दिल्ली के कई हिस्सों में रविवार को लू चली और छह स्थानों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। यह भी पढ़ें भारत की हार से कुछ देर पहले ही अमिताभ बच्चन ने किया अजीब… Nov 20, 2023 Punjab News:अब राज्यपाल ने सीएम को लिखा पत्र, कहा- लंबित… Oct 30, 2023 सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शनिवार को यह 43.9 डिग्री और शुक्रवार को 42.9 डिग्री सेल्सियस रहा था। IMD मौसम संबंधी चेतावनियों के लिए चार रंगों-‘ग्रीन’ (हरा), ‘येलो’ (पीला), ‘ऑरेंज’ (नारंगी) और ‘रेड’ (लाल) के कोड का इस्तेमाल करता है। ‘ग्रीन’ का अर्थ है कि कोई कदम उठाने की आवश्यकता नहीं है। ‘येलो’ कोड का अर्थ है कि ताजा जानकारी पर नजर रखिए। ‘ऑरेंज’ कोड का अर्थ है कि तैयार रहिए और ‘रेड’ कोड का अर्थ है कि कदम उठाइए। Like224 Dislike28 5539000cookie-checkDelhi Weather: दिल्ली में फिर प्रचंड गर्मी और लू का कहर, 44 डिग्री तक पहुंचा पारा…येलो अलर्ट जारीyes
Comments are closed.