साथ निभाना साथिया 2 में देवोलीना भट्टाचार्जी की वापसी मनोरंजन By Charanjeet Singh On Jun 6, 2022 🔊 ख़बर सुनें देवोलीना भट्टाचार्जी ने साथ निभाना साथिया में10 साल पहले 6 जून 2012 को काम शुरू किया था। अब देवो ने आज के दिन ही वापसी की खुशखबरी दी है। इसे वह अजब संयोग मानती हैं। देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को खुशखबरी देते हुए बताया है कि वह साथ निभाना साथिया में वापसी कर रही हैं। देवो ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, गोपी बहू के रूप में 10 साल। यह सिर्फ इत्तेफाक नहीं हो सकता। 06-06-2012 से मैंने गोपी बहू के रूप में जर्नी शुरू की थी। 06-06-2022 में गोपी बहू के रूप में वापसी करना मेरे लिए ब्लेसिंग्स से कम नहीं है। इस किरदार के लिए आभार जताना मेरे लिए आसान नहीं है। मैं कुछ भी कर लूं लेकिन साथिया और गोपी हमेशा मेरे दिल और आत्मा के करीब रहेंगे। देवोलीना आगे लिखती हैं, हालांकि मैं साथिया 2 का हिस्सा लंबे वक्त तक नहीं रहूंगी। लेकिन 1 सेकंड के लिए भी इस किरदार को निभाना मेरे लिए काफी खुशी की बात है। आपके स्क्रीन पर गोपी बहू बनकर आ रही हूं। देवोलीना के इस पोस्ट पर उनके फैन्स और साथ निभाना साथिया के दर्शकों ने खुशी जताई है। यह भी पढ़ें देहरादून: अटल आवास योजना का मकान बनाने के लिए दस हजार रुपये… Sep 25, 2023 Adani Group market cap has increased by Rs 45 thousand crore… Aug 19, 2023 Like224 Dislike28 5546000cookie-checkसाथ निभाना साथिया 2 में देवोलीना भट्टाचार्जी की वापसीyes
Comments are closed.