डीजल चोरी की शंका में छात्र को जवानों ने पीटा मध्यप्रदेश By Charanjeet Singh On Jun 6, 2022 🔊 ख़बर सुनें इंदौर। विजय नगर पुलिस का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है। एक छात्र को टीआई के कैबिन में टीआई के सामने जवानों ने बेरहमी से प्लास्टिक के पाइप से पीटा। बेरहमी का सबूत उसके शरीर पर पड़े निशान दिखा रहे हैं। आरोप है कि उससे रुपयों की भी मांग की गई। यही नहीं, उसे पुलिस ने रुपए लेकर ही छोड़ा। यह पूरा तमाशा टीआई अपने कैबिन में बैठकर देख रहे थे। ऐसा लग रहा था कि उनके इशारे पर यह सब कुछ हो रहा था।26 साल का मोहित पिता देवलिया एमकॉम फाइनल ईयर का स्टूडेंट है। उसकी विजय नगर में मोहित ट्रेवल्स नामक ट्रेवल एजेंसी है। उसकी दुकान के बाहर डिब्बों में भरे डीजल को देखकर बीट के पुलिस जवान दुकान में घुसे और छानबीन करने लगे। जवानों ने मोहित की दुकान से 25 लीटर डीजल जब्त किया। डीजल चोरी की शंका में उसे बीट के जवान राजू और अजय विजय नगर थाने लेकर गए और फिर टीआई के कैबिन में उसे बेरहमी से प्लास्टिक के पाइप से पीटा। उससे रुपए भी लिए और फिर छोड़ दिया गया। यह भी पढ़ें Salman khan ने करण-अर्जुन के सेट पर Shah Rukh Khan को मारी… Apr 30, 2023 Uksssc:उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने दो भर्ती परीक्षाएं कीं… Aug 19, 2023 आरोप है कि मारपीट करने के बाद जवानों ने मोहित के पिता विनोद देवलिया को फोन लगाया और कहा कि मोहित को हमने डीजल चोरी में गिरफ्तार किया है। पिता का आरोप है कि उन्हें धमकी दी कि बेटे को मादक पदार्थों की तस्करी में उलझा देंगे। उधर मोहित का थाने में रो-रोकर बुरा हाल था। वह पिता से फोन पर बात करते हुए कह रहा था कि उसे बचा लो। रोते बेटे की हालत पिता से देखी नहीं गई और 50 हजार की मांग करने वाले पुलिस वालों को उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से 30 हजार रुपए निकालकर दे दिए। जवानों ने विनोद से कहा कि यह रुपया हम टीआई को देंगे। बाद में मोहित को छोड़ दिया। यह मामला कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र तक पहुंचा, जिसकी जांच करने की बात कही जा रही है। Like224 Dislike28 5549200cookie-checkडीजल चोरी की शंका में छात्र को जवानों ने पीटाyes
Comments are closed.